“मुस्लिम लीग ने समाज को बांटा था, वही काम सपा कर रही है”- अलीगढ़ में सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला

उन्होंने कहा, "राम मंदिर का निर्माण तब हुआ जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार आई. अब हमें एकजुट रहना है, क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे."
CM Yogi

सीएम योगी

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा पर हमला बोला. सीएम योगी ने सपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. अलीगढ़ में अयोजित जनसभा में सीएम ने सपा की तुलना मुस्लिम लीग से करते हुए कहा कि मुस्लिम लीग की शुरुआत पाकिस्तान में नहीं अलीगढ़ में हुई थी. समाज को बांटने का काम मुस्लिम लीग ने किया, वही काम सपा कर रही है.

2017 से पहले के यूपी का हाल

योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में दंगे होते थे, विकास कार्य ठप पड़े थे और हर तरफ अराजकता का माहौल था. लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं. उन्होंने कहा, “आज हम एक नए भारत को देख रहे हैं, जहां देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है, और प्रदेश में हाईवे, रेलवे और मेट्रो का निर्माण हो रहा है.”

गरीबों के लिए सरकार की योजनाएं

सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गरीबों के लिए मकान, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, और उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा के उस समय बहनें और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, लेकिन अब प्रदेश में हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा है.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान से खुद को किया अलग, बोले- हमारा नारा है एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

अयोध्या में राम मंदिर डबल इंजन की सरकार की उपलब्धी

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को डबल इंजन सरकार की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, “राम मंदिर का निर्माण तब हुआ जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार आई. अब हमें एकजुट रहना है, क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.”

ज़रूर पढ़ें