पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका! बाहर हुए शुभमन गिल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के चलते पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया इस समय पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. अभ्यास के दौरान टीम ने एक तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मैच भी आयोजित किया.
इसी मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान शुभमन गिल स्लिप में फील्डिंग करते समय अपने बाएं हाथ के अंगूठे को चोटिल कर बैठे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे जब यह घटना हुई. चोट की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उनका स्कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. इस चोट के चलते वह पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.
केएल राहुल को भी लगी चोट
कप्तान रोहित शर्मा इस समय टीम के साथ नहीं हैं और उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना भी कम दिख रही है. इसके अलावा, इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन केएल राहुल भी बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन इसका असर उनकी फील्डिंग पर पड़ा है. शुभमन गिल के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देने का विकल्प है. ईश्वरन, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
नंबर-3 की पोजीशन पर कड़ी चुनौती
गिल के बाहर होने से नंबर-3 पर बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान जब गिल नहीं खेले थे, तो विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में इस पोजीशन पर खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.