‘मैं तुमसे नहींं डरती…’, ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk को कह डाले अपशब्द

जान्जा जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं, उसी वक्त एक जहाज की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है." इसके बाद जान्जा ने आगे कहा,"मैं तुमसे नहीं डरती हूं, F... You, Elon Musk."
elon musk

जान्जा लूला डी सिल्वा और एलन मस्क

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी और देश की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने G20 के एक कार्यक्रम में ट्विटर के मालिक Elon Musk को अपशब्द कह डाले. जान्जा जब एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं, उसी वक्त एक जहाज की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मजाक में कहा, “मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है.” इसके बाद जान्जा ने आगे कहा,”मैं तुमसे नहीं डरती हूं, F…You, Elon Musk.”

मस्क ने क्या कहा?

हालांकि, एलन मस्क ने जान्जा के अपशब्दों पर प्रतिक्रिया दी और कहा,” वो अगला चुनाव हारने वाली हैं.” ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और इस प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को हवा देने का आरोप लगा था. जी20 के कार्यक्रम में जान्जा सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरुरतों और फेक न्यूज फैलने से रोकने के मुद्दे पर बोल रही थीं. उसी वक्त उन्होंने एलन मस्क को अपशब्द कहे.

ब्राजील में एक्स को निलंबित किए जाने के बाद मस्क और वहां की सरकार के बीच तनातनी देखने को मिली थी. एक्स पर फेक न्यूज फैलाने के आरोपों के बाद एलन मस्क ने बताया था कि उनके अधिग्रहण के बाद एक्स का एल्गोरिदम कैसे काम करता है.

ये भी पढ़ें: क्या दुनिया को धोखा दे रहा है पाकिस्तान? मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी का वीडियो आया सामने!

एलन मस्क का दावा है कि आज के वक्त में एक्स सबसे बड़ा न्यूज मीडिया बनकर उभरा है. अमेरिकी चुनावों का हवाला देते हुए मस्क ने हाल-फिलहाल ये बातें कई मर्तबा कही हैं. एलन मस्क फ्रीडम ऑफ स्पीच के बड़े समर्थक माने जाते हैं. दूसरी तरफ, वे अपने प्लेटफॉर्म के जरिये ये दावा करते हैं कि सही जानकारी लोगों तक पहुंच रही है.

ज़रूर पढ़ें