CG News: खैरागढ़ में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, अस्पताल के सामने लगा कूड़े का अंबार….
– नितिन भांडेकर
CG News: खैरागढ़ जिला अस्पताल भले ही मरीजों को उपचार की सुविधा दें रही है , लेकिन खुद का इलाज नहीं कर पा रहा है. यहां पर कचड़े के साथ ही खुले में मेडिकल कचड़ा भी पड़ा रहता है, जिसको छुट्टा घूम रहीं गायें खाती हैं और बीमार हो रहीं हैं. साथ ही मरीजों को भी संक्रामक बीमारियां होने का भय बना रहता है.
जिले में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां
एक तरफ कुछ ही महिनों पहले प्रदेश सहित पुरे जिलों में स्वच्छता अभियान चला कर जागरूक किया गया था जिसमें जिले के सभी विभाग प्रमुख के आलाधिकारी झाड़ू पकड़ कर साफ सफाई का पाठ पढ़ाते नजर आये हुए थे. लेकिन कुछ ही महीने भी इस अभियान को बिता नहीं है की खैरागढ़ जिला के सिविल अस्पताल में कचरों का अंबार देखने को मिला है.
आपको बता दें कि विस्तार न्यूज ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया है और जिम्मेदारों से सवाल किया जिस पर नगर के रहवासियों ने अस्पताल प्रबंधन पर पूरा ठीकरा फोड़ दिया तो वहीं सिविल अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर से जब इस सबंध में हमारे सवांददाता ने सवाल किया तो डाक्टर पंकज वैष्णव ने पल्ला झाड़ते हुए नगर पालिका पर ठीकरा फोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Kawardha: सहकारी बैंक में 50 लाख रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, 50 से ज्यादा बैगा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी
अस्पताल के सामने लगा कूड़े का अंबार….
वहीं सिविल अस्पताल में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ – साथ शहर के लोग उपचार कराने के लिए आते हैं. अस्पताल में 24 घंटे भीड़ बनी रहती है. ओपीडी समय में तो लगभग दो तीन सौ से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए पहुँचते हैं. लेकिन अस्पताल के जिम्मेदार लोग इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. परिसर में कई स्थानों पर गंदगी पड़ी रहती है, इससे मरीज और उनके परिजनों को काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसी ही स्थिति अस्पताल के कचरा पेटी की भी बनी हुई है. जहां पर खुले में मेडिकल कचड़ा डाला जा रहा है, मेडिकल की खराब सामग्री से अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है. जिससे मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं. कचरों को छुट्टा घूम रहे जानवर व गायें खा रही हैं. वहीं, परिसर के जगह जगह एवं मुख्य द्वार के पास भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Kanker Encounter: मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों की हुई शिनाख्त, 40 लाख के ईनामी नक्सली हुए ढेर
अस्पताल में कचरा को व्यवस्थित करने के लिए कचरा घर बनाया जाता है। लेकिन यहाँ तो अस्पताल परिसर का कचरा अस्पताल वार्ड के सामने ही डाला जा रहा है, जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है. यहाँ के कर्मचारियों द्वारा मेडिकल कचड़ा बेखौफ होकर डाला जा रहा है और इसकी सुरक्षा भी नहीं की जा रही है। दरवाजे खुले होने के कारण इसे गायें खा ही हैं, जिसे बीमारियां होने की संभावना है.
मरीजों के परिजन परेशान
खैरागढ़ सिविल अस्पताल जो फिलहाल जिला अस्पताल है जहाँ पर 20 बिस्तर का वार्ड है, ठीक इसके सामने कचरों का अंबार लगा हुआ है. खैरागढ़ विभागीय कर्मचारियों ने कचरा डालने का स्थान परिवर्तित नहीं किया है. जिसके कारण अभी भी कचड़ा डाल रहे हैं. इससे यहां कचड़े का ढेर लग गया है। इससे मरीजों का उपचार कराने आये परिजन भी परेशान है. अस्पताल की वार्ड के आस पास से दुर्गंध आ रही है, जिससे ठहरना मुश्किल हो रहा है.