अमेरिका में हिरासत में लिया गया गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सलमान के घर फायरिंग मामले से है कनेक्शन

Gangster Anmol Bishnoi: अनमोल पर NIA ने 2 केस दर्ज किए हैं. NIA ने अनमोल पर 10 लाख का इनाम रखा है और मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है. सलमान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम जुड़ा है.
Anmol Bishnoi

अनमोल बिश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई

Gangster Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट से हिरासत में लिया गया है. इसी महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था. अनमोल पर NIA ने 2 केस दर्ज किए हैं. NIA ने अनमोल पर 10 लाख का इनाम रखा है और मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है. सलमान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम जुड़ा है.

अनमोल बिश्नोई और उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई को मुबंई पुलिस ने सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में भी अपराधी घोषित किया है. इसी साल 14 अप्रैल को सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग हुई थी. फायरिंग के बाद अनमोल बिश्नोई ने घटना की जिम्मेदारी ली थी. अनमोल बिश्नोई पुर्व एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी और पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है.

अलग-अलग राज्यों में 18 मामले दर्ज

अनमोल बिश्नोई पर देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 18 मामले दर्ज हैं. अनमोल ने क्राइम की दुनिया में शुरुआत 2012 में पंजाब के अबोहर में की थी. यहां उस पर मारपीट, और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. अभी अनमोल के खिलाफ NIA भी जांच कर रही है. एनआई ने अनमोल पर 2 केस दर्ज किए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हम एक हैं तो सुरक्षित हैं, राहुल गांधी फेक हैं’- बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार

ज़रूर पढ़ें