IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगा भारत का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन, अश्विन या जडेजा किसे मिलेगी जगह

IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती है. पर्थ कि पिच में अच्छा उछाल और गति हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम का तीन तेज गेंदबाजों – बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप – के साथ उतरना लगभग तय है.
BCCI

रवींद्र जडेजा और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन

IND vs AUS: 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का यह पहला मुकाबला न केवल टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि WTC के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी अहम है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के इस टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे.

क्या होगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन?

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती है. पर्थ कि पिच में अच्छा उछाल और गति हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम का तीन तेज गेंदबाजों – बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप – के साथ उतरना लगभग तय है. चौथे पेसर के रूप में नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है.

स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को मौका मिल सकता है. दोनों ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हैं.  हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर के पिछले प्रदर्शन से उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है. सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है. सुंदर पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत में भी टीम के साथ थे. उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया था.

ऐसा होगा बल्लेबाजी क्रम

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते वह इस टेस्ट से बाहर हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेल सकते हैं, जबकि सरफराज खान चौथे और ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर उतरेंगे. पिछले कुछ समय में ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, गिल बाहर, नीतीश रेड्डी का हो सकता है डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग-11

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/ वॉश‍िंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ज़रूर पढ़ें