CG News: सुकमा में 10 दिन में बुखार से 8 ग्रामीणों की मौत, मलेरिया फैलने की आशंका

CG News: सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के गोगुंडा ग्राम पंचायत में 10 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों बुखार से मौत हो गई है. सोमवार को 8 सदस्यीय मेडिकल टीम प्रभावित गांव की ओर रवाना हो गई है.
CG News

सुकमा में बुखार से मौत

CG News: सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के गोगुंडा ग्राम पंचायत में 10 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों बुखार से मौत हो गई है. सोमवार को 8 सदस्यीय मेडिकल टीम प्रभावित गांव की ओर रवाना हो गई है. इसमें दो डॉक्टर, फॉर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और आरएचओ शामिल हैं. सीएमएचओ कपिल कश्यप भी रवाना हो गए हैं. तीन दिन गांव में रहकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों की मौत के कारणों का पता करने के साथ ही मेडिकल कैंप लगाएगी. सीएमएचओ कपिल कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों की मौत की सूचना मिली है. मैं भी गोगुंडा पहाड़ी के नीचे बसे गांव बगड़ेगुड़ा में हूं. 8 सदस्यीय मेडिकल टीम तीन दिन गांव में मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज करेंगे. ग्रामीणों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: अंडा-भजिया की दुकान चलाने वाले ने Master Chat AI के जरिए की 10 करोड़ की ठगी, 300 लोग हुए शिकार

मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा – कलेक्टर

सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना किया है. इलाज शुरू कर दिया है. इलाका दुर्गम होने की वजह से थोड़ी परेशानी आ रही है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें