‘The Sabarmati Report’ बॉक्स ऑफिस पर साबित हो रही है दमदार, चौथे दिन की इतनी कमाई

चार दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. यह संकेत है कि फिल्म का कलेक्शन स्थिर बना हुआ है और इसे दर्शकों का समर्थन मिल रहा है.
The Sabarmati Report

द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही है. थिएटर्स में रिलीज होने को पहले से ही ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. शुक्रवार को कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों का ध्यान खींचा है. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान इसे लेकर विवाद भी सामने आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन विवादों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की थी. उनकी सराहना ने फिल्म को और भी चर्चा में ला दिया है और इसका सकारात्मक असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला है.

शुरुआती कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस

फिल्म ने अपने पहले दिन 1.41 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और पहले वीकेंड खत्म होने तक 6.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी मजबूत नहीं था.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट आई सामने, अगले साल इस दिन होगी रिलीज

वीकेंड के बाद भी फिल्म ने मारी बाजी

वीकेंड के अलावा वर्किंग डेज में भी फिल्म की . रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने लगभग 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चार दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. यह संकेत है कि फिल्म का कलेक्शन स्थिर बना हुआ है और इसे दर्शकों का समर्थन मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें