हैदराबाद में आयोजित हुई OSCC की 136वीं बैठक, ICG के महानिदेशक एस परमेश ने की अध्यक्षता
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक एस परमेश की अध्यक्षता में मंगलवार को हैदराबाद में ऑफ-शोर सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेशन कमेटी (ओएससीसी) की 136वीं बैठक हुई. यह बैठक देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारियों और प्रभावशीलता की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी.
इस बैठक में भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना, आईएएफ, ओएनजीसी, डीजीएच और डीजी शिपिंग सहित संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान, बैठक को संबोधित करते हुए महानिदेशक एस परमेश ने एनर्जी सिक्योरिटी के महत्व को रेखांकित किया और ऑफ-शोर असेट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपायों पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाई 7 मछुआरों की जान, पीएमएसए के शिप ने समुद्री सीमा के पास पकड़ा था
अपतटीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रभावी कामकाज के मद्देनजर 1978 में ऑफ-शोर सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया था। तब से लेकर कमेटी ने पॉलिसी बनाने और संबंधित मुद्दों पर मार्गदर्शन के साथ-साथ समाधान प्रदान करने में प्रभावी भूमिका निभाई है.