महाराष्ट्र चुनाव से पहले विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, कांग्रेस ने घेरा, भाजपा ने बताई साजिश
पैसे बांटने में BJP के बड़े नेता शामिल- कांग्रेस
भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा , ‘BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया.’
BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं।
विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे।
ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो… pic.twitter.com/iqbMcGJtyQ
— Congress (@INCIndia) November 19, 2024
कांग्रेस ने आगे कहा- ‘पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
कांग्रेस के आरोप पर BJP का पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा पैसे बांटने के आरोप लगाया गया है. इस मामले के बाद विपक्ष को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. BJP ने कहा, ‘महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी के द्वारा किया गया है…विनोद तावड़े जी हमारे राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों की देखरेख कर रहे हैं…’
#WATCH बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाए जाने पर बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी… pic.twitter.com/g2rGVWcfvt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
BJP ने आगे कहा- ‘विधानसभा के प्रत्याशी ने अपेक्षा की कि विनोद तावड़े बैठक में शामिल हो जाए जो उस होटल में चल रही थी क्योंकि वो होटल पास में था इसलिए वह वहां गए….और वहां पर बहुजन विकास अघाड़ी आ गए और अनर्गल आरोप लगाने लगे…होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए…वे अपनी पराजय को जानकर ये सब बौखलाहट में कर रहे हैं’
EC ने दर्ज कराई FIR
इधर, विपक्ष के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है. बता दें, राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
उपनगर विरार के होटल में बंट रहे थे पैसै
मुंबई के उपनगर विरार के होटल में चुनाव आयोग के अफसरों ने तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपए और कागजात बरामद किए हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ इतना कहा है कि कुछ सीज किया गया है. डिटेल में जानकारी नहीं दी गई है.
#WATCH | Mumbai | On allegations of distributing cash against him, BJP National General Secretary Vinod Tawde says, “Today, as I was passing by that area (Vasai-Virar), our candidate Rajan Naik asked me to join them to have tea. 200-250 booth incharges were present there. Later,… pic.twitter.com/ip6v0hH2FF
— ANI (@ANI) November 19, 2024
तावड़े बोले- चुनाव आयोग जांच करे
इस पूरे मामले पर विनोद तावडे का बयान सामने आया है. तावडे ने कहा- ‘नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. चुनाव के दिन की आचार संहिता की 12 बातें बताने के लिए मैं वहां पहुंचा था. हमारी सामने वाली पार्टियों को लगा कि मैं वहां पैसे बांटने पहुंचा हूं. इन आरोप की चुनाव आयोग और पुलिस जांच करें। मैं 40 साल से पार्टी में हूं. सभी मुझे जानते हैं. मैं भी चाहता हूं कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, नालासोपारा ‘कैश कांड’ में 3 FIR दर्ज, 9 लाख कैश बरामद
होटल में तावड़े लाए थे 5 करोड़ रुपए- बहुजन विकास अघाड़ी
होटल में पैसै बांटने का विवाद तब शुरू हुआ जब BVA अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज मंगलवार को विरार के होटल पहुंचे. यहां तावड़े नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. BVA ने आरोप लगाया कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे. इस दौरान होटल में भाजपा और BVA कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
होटल में हुए हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में कुछ लोग हाथों में नोट लिए दिखाई दे रहे हैं. एक युवक डायरी लिए हुए है. आरोप है कि इसी डायरी में पैसों का लेखा-जोखा है.