CG News: बलरामपुर में करोड़ों के जमीन की खरीदी-बिक्री में हुआ फर्जीवाड़ा, बाबू और नगर सैनिक सस्पेंड, 10 लोगों पर होगी FIR

CG News: बलरामपुर जिले में भू माफिया का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. यहां कुटरचित दस्तावेज तैयार कर माफियाओं ने 7 हेक्टेयर जमीन को बेचने का प्रयास किया. जमीन की की कीमत बाजार में करीब दो करोड़ बताई गई है.
CG News

फाइल इमेज

CG News: बलरामपुर जिले में भू माफिया का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. यहां कुटरचित दस्तावेज तैयार कर माफियाओं ने 7 हेक्टेयर जमीन को बेचने का प्रयास किया. जमीन की की कीमत बाजार में करीब दो करोड़ बताई गई है. कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले की जब जांच कराई गई तो इसमें नगर सेवा के एक महिला जवान और अभिलेखागार के बाबू की संलिप्पता भी सामने आई. इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। वही 10 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने के लिए कलेक्टर ने आदेश दिया है.

करोड़ों के जमीन की खरीदी-बिक्री में हुआ फर्जीवाड़ा,

बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र के ग्राम मदनेश्वरपुर के खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमशः 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हहेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55 नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना किया जाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को क्रय-विक्रय किये जाने का प्रयास किया गया है. राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई। जिसमें 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को निर्देशित किया गया है कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा लिपिक विजय बहादुर, जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। नगर सेना के संलिप्त कर्मचारी तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नगर सेनानी बलरामपुर को पत्र जारी किया गया है। वहीं तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है.

ये भी पढ़ें- “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म पर Chhattisgarh में सियासत, कल फिल्म देखने जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

फर्जीवाड़े में ये लोग रही शामिल

कूटरचित दस्तावेज तैयार किये जाने में ये व्यक्ति एवं कर्मचारी शामिल रहे.

  1. सुनील मिंज, निवासी लेजुआपोखरा, बलरामपुर
  2. सौरभ सिंह, निवासी मेन रोड पोस्ट ऑफिस के पास राजपुर
  3. राजेश सिंह, ठेकेदार, निवासी ग्राम बलरामपुर
  4. बसील खलखो, निवासी ग्राम भेलईखुर्द तहसील राजपुर
  5. रमेश ठाकुर, निवासी गोधनपुर, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा
  6. रामरूप यादव, निवासी ग्राम मदनेश्वरपुर, तहसील राजपुर
  7. सुरेशचंद्र मिश्र, निवासी ग्राम डूमरसोता, पो० कांडी, प्रखण्ड- गढ़वा, जिला गढ़वा, झारखण्ड
  8. जयप्रकाश श्रीवास्तव, निवासी ग्राम राजमोहिनी देवी वार्ड, अंबिकापुर, जिला सरगुजा
  9. तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, जिला सेनानी बलरामपुर
  10. विजय बहादुर सिंह, सहायक ग्रेड-03, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर
  11. अनुराग वैश्य, तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर, वर्तमान पदस्थापना उप पंजीयक कार्यालय गुरूर, जिला बालौद

प्रशासन ने की आम लोगों से अपील

कलेक्टर ने जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील की है कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आयें तथा राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटररचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें। भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें।

ज़रूर पढ़ें