दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं पर केजरीवाल ने लगाया दांव

11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, ब्रह्मा सिंह तंवर, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन जैसे नाम शामिल हैं.
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल

AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. इन 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, ब्रह्मा सिंह तंवर, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन जैसे नाम शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में अब तीन-चार महीने का समय बचा हुआ है. तारीखों का ऐलान अब तक चुनाव आयोग ने नहीं किया है.

बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट

6 उम्मीदवारों में दो ऐसे भी नाम हैं जो पहले बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर और किराड़ी से अनिल झा को आप ने उम्मीदवार बनाया है.  ब्रह्मा सिंह तंवर तीन बार के विधायक रह चुके हैं. ब्रह्मा सिंह 31 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे. किराड़ी से दो बार के विधायक रहे, अनिल झा 17 नवंबर को आप में शामिल हुए थे. लक्ष्मी नगर से दो बार के काउंसलर रहे बीबी त्यागी को आप ने लक्ष्मी नगर से ही उम्मीदवार बनाया है. बीबी त्यागी ने 5 नवबंर को आप की सदस्यता ली थी. कांग्रेस से तीन बार के विधायक रहे वीर सिंह धींगान को सीमापुरी से उम्मीदवार बनाया गया है. वो 15 नवबंर को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार

1.  छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2.  किराड़ी से अनिल झा
3.  विश्वास नगर से दीपक सिंघला
4.  रोहतास नगर से सरिता सिंह
5.  लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
6.  बदरपुर से राम सिंह
7.  सीलमपुर से जुबैर चौधरी
8.  सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
9.  घोंडा से गौरव शर्मा
10. करावल नगर से मनोज त्यागी
11. मटियाला से सोमेश शौकीन

यह भी पढ़ें: ‘कई मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया गया, अडानी क्यों बाहर, तुरंत हो गिरफ्तारी…’ यूएस कोर्ट के आरोपों पर राहुल गांधी ने की मांग

ज़रूर पढ़ें