Vijaypur Bypolls Result: विजयपुर में बड़े उलटफेर के साथ जीती कांग्रेस, 16वें राउंड में बदला खेल और हार गए मंत्री, पुलिस अलर्ट

Vijaypur Bypolls Result: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और BJP प्रत्याशी रामनिवास के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला.
vijaypur bypolls

विजयपुर उपचुनाव रिजल्ट

Vijaypur Bypolls Result: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस सीट पर बड़े उलटफेर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला BJP प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत से था. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7428 वोट से जीत दर्ज की.

विजयपुर उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी 

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7428 वोट से जीत दर्ज की. उपचुनाव में उन्हें कुल 100382 वोट मिले, जबकि BJP प्रत्याशी प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत को 92954 वोट मिले.

कांग्रेस प्रत्याशी से हारे वन मंत्री

विजयपुर से BJP ने प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा था. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से था. मतगणना के दौरान शुरुआती रुझान में BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत आगे थे.  मतगणना के 15वें राउंड तक उनकी बढ़त बनी हुई थी, लेकिन 16वें राउंड में उलटफेर हुआ और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को लीड मिलने लगी. इसके बाद लगातार मुकेश मल्होत्रा लीड बनाते गए और जीत दर्ज की.

पुलिस अलर्ट

अतिसंवेदनशील सीट विजयपुर में रिजल्ट घोषित होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है.  इस सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले से ही कई हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. साथ ही मतदान के दिन भी भारी बवाल हुआ था. इसके बाद काउंटिंग के दिन सुबह से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें-MP Bypoll Result: उपचुनाव को लेकर Vistaar News पर नरोत्तम मिश्रा का Reaction, बोले- बीजेपी शत-प्रतिशत जीतेगी

विजयपुर उपचुनाव 2024 

विजयपुर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव के लिए 327 मतदान केंद्रों पर कुल 77.76 प्रतिशत मतदान हुआ था.  आज 21 राउंड में उपचुनाव की काउंटिंग हुई और रिजल्ट घोषित हुआ.

विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव क्यों?

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आने वाली विजयपुर विधानसभा सीट पर 2023 चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने जीत हासिल की थी. विजयपुर से कांग्रेस विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली थी.

ये भी पढ़ें-MP-CG Bypolls Result LIVE: विजयपुर में हुआ खेला!  पढ़ें बुधनी और रायपुर दक्षिण का अपडेट

विजयपुर विधनसभा चुनाव रिजल्ट 2023

विधानसभा चुनाव 2023 में विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत और BJP के बाबूलाल मेवरा के बीच मुकाबला था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने 18059 वोट से जीत हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें