IND vs AUS: पर्थ में जायसवाल का जलवा, गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोमांचक मुकाबला जारी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम इंडिया पहली पारी में महज 150 रनों पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया. यशस्वी दूसरी पारी में अर्धशतक बना चुके हैं.
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘
Maiden Test 50 for @ybj_19 on Australian soil. He brings up the half century in 123 balls! His opening stand with @klrahul is now worth 100 runs.
India lead by 146 runs.
Live – https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/9GMd1q1vUq
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
यशस्वी जायसवाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने 2024 में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और जो रूट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 15 रन बनाते ही उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नाम था. गंभीर ने 2008 में 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 1134 रन बनाए थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने यह आंकड़ा 1135 रन तक पहुंचाकर नया इतिहास रच दिया.
एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल: 1135 रन (2024)
गौतम गंभीर: 1134 रन (2008)
20 साल बाद 100 रन की पार्टनरशिप
इस रिकॉर्ड के साथ ही यशस्वी ने एक और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. यशस्वी ने केएल राहुल के साथ मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप की. ये साल 2004 के बाद पहली बार है जब किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 100 रन की पार्टनरशिप कि है. इससे पहले ऐसा साल 2004 में वीरेंन्द्र सहवाग और आकाश चोपरा की जोड़ी ने किया था.
Stat Alert 🚨
Since 2004, this is the first time that #TeamIndia openers have put up a 100-run stand in Australia.
Keep going, Yashasvi🤝Rahul.#AUSvIND | @ybj_19 | @klrahul pic.twitter.com/EXrPrUeskZ
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जायसवाल-राहुल की बड़ी पार्टनरशिप, भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 84 रन, अब तक 130 रनों की बढ़त
पहली पारी की नाकामी
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे, मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी का शिकार हो गए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल सके. पूरी भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 150 रनों पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी भी कुछ खास नहीं रही. जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने कंगारू टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 67 रन पर गिर गए थे. अगले दिन पूरी टीम 104 रन पर सिमट गई.