CG News: बलौदाबाजार में CBI की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 2 अफसरों को 37 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
– अजय यादव
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग के दो अधिकारियों को 37,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डाक निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं को दबाने के लिए मांगी गई रिश्वत की शिकायत के आधार पर की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी शामिल हैं। सीबीआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता देवासुंदरा डाकघर के शाखा डाक अधीक्षक हैं, जिन्होंने 19 नवंबर 2024 को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, 22 अक्टूबर 2024 को डाक निरीक्षण के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता के काम में “त्रुटियां” बताई और इन कमियों को छिपाने के एवज में 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने मामले की सूचना सीबीआई को दी. अधिकारियों ने पहली किश्त के रूप में 40,000 रुपये की मांग की, जिसमें से 37,000 रुपये 23 नवंबर को दिए जाने थे.
ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर दक्षिण उपचुनाव हारने पर दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- EVM पर संदेह था, है और रहेगा
रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी
सीबीआई के निर्देशन में शिकायतकर्ता ने तय योजना के अनुसार राशि मेल ओवरसियर राजेश पटेल को दी. जैसे ही पैसे दिए गए, सीबीआई की टीम ने मौके पर छापा मारा और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. तुरंत बाद, जांच में शामिल उप-मंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी को भी हिरासत में ले लिया गया.