गाबा के बाद पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, बुमराह ब्रिगेड के आगे कंगारुओं का सरेंडर, भारत की ऐतिहासिक जीत
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने मेजबानों को 295 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर सीरीज में बढ़त बना ली है. भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से 6 विकेट पर 487 का पहाड़ सा स्कोर बनाया था और मेजबानों के सामने 534 रनों लक्ष्य रखा था. लेकिन इस बड़े लक्ष्य के आगे कंगारु बल्लेबाज दबाव में नजर आए. केवल ट्रेविस हेड (89) और मार्श (47) ही कुछ संघर्ष कर सके, इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया.
भारत ने खेल के तीसरे दिन 5 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. वहीं चौथे दिन खेल की शुरुआत के बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर मेजबानों को चौथा झटका दिया. हालांकि, स्मिथ ने हेड के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन, वे भी सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इसके बाद आए मार्श के साथ मिलकर हेड ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए.
हेड-मार्श का संघर्ष नाकाफी
हेड ने अर्धशतक बनाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. हालांकि, बुमराह ने हेड को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद पहला मुकाबला खेल रहे नीतीश रेड्डी ने मार्श को 47 रनों के स्कोर पर आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने मिशेल स्टार्क को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया. सुंदर ने दूसरी पारी के दो विकेट लिए जबकि राना ने एक विकेट हासिल किया.
टूटा पर्थ का घमंड
भारत की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच खेले थे और सभी जीते थे. लेकिन अबकी टीम इंडिया ने इसी ऑप्टस स्टेडियम में मेजबानों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में शतक से कोहली ने बिखेरा जलवा, ब्रैडमैन के साथ तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
पहली पारी में बुमराह का कहर
पर्थ टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 150 रन बनाए थे, जिसमें ऋषभ पंत ने 37, नीतीश रेड्डी ने 41 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था. लेकिन, 150 रनों के स्कोर को ही बुमराह-सिराज और हर्षित राना ने पहाड़ सा बना दिया, जब उनकी गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम 104 रनों पर धराशाई हो गई. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि हर्षित ने पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट हासिल किए. वहीं सिराज ने भी 2 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेटने में भूमिका निभाई. इस मुकाबले में बुमराह की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. वहीं उनकी कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है.
बता दें कि इस सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त पर्थ में हैं और एडिलेड में होने वाले मुकाबले में वह टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं.