Jama Masjid Violence: संभल में स्कूल-इंटरनेट बंद, जफर अली के आरोपों को DM ने किया खारिज, बोले- नहीं किया गया गिरफ्तार
Jama Masjid Violence: यूपी के संभल में हुए हिंसा के दूसरे दिन भी इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने संभल के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है है. इसी बीच हिंसा मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान भ्रामक है. जफर अली को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
इसके पहले कहा जा रहा था कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार दोपहर मस्जिद के सदर जफर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने एसडीएम और सीओ संभल पर गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जफर अली ने कहा- ‘मस्जिद के हौज से पानी निकाला गया. पानी मस्जिद के बाहर आया तो भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने सीओ से पूछा तो उन्होंने गाली दी और लाठी चलाई. धमकी दी कि ज्यादा सवाल जवाब करोगे तो ठोंक दूंगा.’
VIDEO | Sambhal violence: “It is very sad and painful, our condolences to the four-five people who died and the police personnel who got injured. The administration is completely responsible for this. The reason is the SDM was present there, I was also there… she insisted on… pic.twitter.com/uqqGW66Hjf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2024
हालांकि, जफर अली को हिरासत में लिए जाने की खबर के बीच संभल में एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो रही है. इलाके में फिर से फोर्स बढ़ा दी गई. फोर्स के साथ वज्र वाहन तैनात किए गए हैं.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज
इधर, सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की FIR दर्ज की है. मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने कहा- अभी तक हिंसा में जिन 4 की मौत हुई है, उनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मृतकों पर देसी बंदूक से गोली चली है. जिससे उन चारों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चारों मौतों की मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. कुछ लोग ने युवाओं को उकसाकर ये बवाल कराया है.
मुरादाबाद के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने आगे जानकारी देते हुए कहा- पुलिस को जैसे साक्ष्य मिल रहे हैं, उसके अनुरूप कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 7 FIR दर्ज की जा चुकी है. आगे और भी FIR दर्ज होगी।
CCTV फुटेज से हो रही पहचान
कमिश्नर ने आगे कहा- फ़िलहाल अभी सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को भीड़ को उकसाने के आरोप में आरोपित किया गया है. अभी जांच चल रही है. हम CCTV फुटेज चेक कर रहे हैं. कुछ लोग गाड़ियों में आग लगाने वाले वीडियो को गलत ढंग से मस्जिद की दीवार दिखाकर वायरल कर रहे हैं. ये हमारी नजर में हैं. हम इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. मस्जिद पर पथराव करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: “हमारे सांसद तो बेंगलुरु में थे, फिर FIR कैसे?”, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा सवाल
इधर संभल हिंसा को लेकर मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं. कड़ी कार्रवाई करते हुए NSA में भी एक्शन लिया जाएगा. कुछ लोग ने युवाओं को उकसाकर ये बवाल कराया है. पथराव में शामिल ज्यादातर युवकों की उम्र पढ़ाई लिखाई की है.