कौन हैं Madhya Pradesh के 8वीं पास किसान देंवेंद्र परमार, जिन्होंने पूरे देश में हासिल की सेकेंड रैंक, दिल्ली में मिला अवॉर्ड
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले के छोटे से गांव में रहने वाले 8वीं पास किसान देवेंद्र परमार को पूरे देश में नई पहचान मिली है. उन्होंने पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है. इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल-रत्न पुरस्कार 2024 के लिए चयन हुआ है. उन्हें दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने इस अवॉर्ड से नवाजा.
शाजापुर के किसान को राष्ट्रीय गोपाल-रत्न पुरस्कार
शाजापुर के ग्राम पटलावदा के 8वीं पास किसान देवेंद्र परमार को दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. बेस्ट डेयरी फार्मर वर्ग में दूसरी रैंक हासिल करते हुए उन्हें राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. देसी नस्ल के पशुओं पर नस्ल सुधार के लिए किए गए काम के लिए नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन ने देवेंद्र परमार को यह अवॉर्ड दिया. उन्हें पुरस्कार के साथ-साथ तीन लाख रुपए का चेक भी दिया गया.
क्यों मिला पुरस्कार
शुजालपुर के 8 वीं पास किसान देवेंद्र परमार को स्वदेसी मवेशी और भैंस नस्लों का पालन करने के साथ सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AIT) के लिए चुना गया. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह पर मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में उन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने पुरस्कार प्रदान किया. बता दें कि भारत सरकार द्वारा पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम करने वाले किसानों, समितियों, दूध उत्पादक व्यक्तियों को यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया गया है.
कौन हैं देवेंद्र परमार?
शाजापुर जिले के ग्राम पटलावदा के किसान देवेंद्र परमार 8वीं पास हैं. वह 168 दुधारु पशुओं का पालन करते हैं. देवेंद्र ने खेत में बायोगैस संयंत्र लगाया है. इससे वह न केवल अपने वाहन दौड़ा रहे हैं, बल्कि केंचुआ खाद के साथ बिजली भी पैदा कर रहे हैं. इस प्लांट से रोज 200 किलो गैस का उत्पादन हो रहा है. इसे वह CNG के रूप में वाहनों में उपयोग कर रहे हैं. साथ ही इससे 100 यूनिट बिजली भी पैदा हो रही है. केंचुआ खाद बेचकर वह रोजाना 3 हजार और दूध बेचकर 4000 रुपए की कमाई कर रहे हैं. इस तरह महीने भर में करीब 2.10 लाख की कमाई कर रहे हैं. सालाना करीब 25 लाख रुपए की इनकम हो रही है.