CG News: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं को देने जा रही टास्क
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी बड़ी बैठक करने जा रही है इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य लोग उपस्थित रहने वाले हैं.
चुनाव के पहले बीजेपी देने जा रही टास्क
प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. तैयारी को लेकर रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. पहले दिन बीजेपी की आगामी में होने वाले संगठन चुनाव पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी इसमें चुनाव से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहने वाले हैं दूसरा महत्वपूर्ण बैठक आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर होगी इस बैठक में पांचो संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहेंगे. प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और मुख्यमंत्री सभी लोगों को मार्गदर्शन देते हुए नजर आएंगे. बैठक को लेकर प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों की महत्वपूर्ण बैठक होगी इस बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और संगठन चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- Bastar Olympics के समापन में आएंगे अमित शाह, विजय शर्मा ने दी जानकारी
विधानसभा और लोकसभा में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय में पूरी तैयारी के साथ जाना चाहती है. यही कारण है नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है,लेकिन बीजेपी अभी से बैठक कर तैयारी कर रही है.