Hemant Soren Oath Ceremony: आज हेमंत सोरेन लेंगे CM पद की चौथी बार शपथ, राहुल-अखिलेश सहित कई नेता होंगे शामिल

Hemant Soren Oath: हेमंत आज चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं, उनके कार्यक्रम में कई दिग्गज और कई बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं. मुख्यमंत्री पद का शपथ समाहरो में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.
Hemant Soren

JMM प्रमुख हेमंत सोरेन

Hemant Soren Oath: आज, 28 नवंबर को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत आज चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं, उनके कार्यक्रम में कई दिग्गज और कई बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं. मुख्यमंत्री पद का शपथ समाहरो में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. इसके हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को भी शपथ समाहरो में आमंत्रित किया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की. इसी चुनावी जीत की बदौलत हेमंत सोरेन के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजा है. जिस कारण आज वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: संभल के बाद अब अजमेर शरीफ दरगाह के मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने मंजूर की याचिका, इस दिन होगी सुनवाई

ये नेता होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा
शरद पवार, एनसीपी (एस) अध्यक्ष
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
कोनराड संगमा, मेघालय के मुख्यमंत्री
भगवंत मान, पंजाब के मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, मा.स. स.
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख
अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष
महबूबा मुफ्ती, पीडीपी प्रमुख
उदय स्टालिन, डिप्टी सीएम तमिलनाडू
डीके शिवकुमार, डिप्टी सीएम कर्नाटक
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहा
मनीष सिसोदिया ,पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली
पप्पू यादव सांसद
संजय सिंह सांसद

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई थीं और इस तरह उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी बीजेपी गठबंधन को 24 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई थी.

ज़रूर पढ़ें