Parliament Winter Session: दोनों सदनों में आज भी नहीं हो सकी चर्चा, अडानी के मुद्दे पर हंगामे के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने पहली बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी साथ मौजूद रहे. प्रियंका ने वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं. इस दौरान प्रियंका ने भाई राहुल गांधी की तरह ही अपने हाथ में संविधान की कॉपी लिए नजर आईं. प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली.
वहीं लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर बात उठाई, वैसे ही सदन में हंगामा शुरु हो गया. राज्यसभा में भी हंगामा हुआ इसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, इसके बाद भी चर्चा नहीं हो पाई और सदन को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सदन के शीतकालीन सत्र से जुड़े तमाम अपडेट के लिए विस्तार न्यूज़ से जुड़े रहें…