RCB ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा कोई कप्तान, क्या एक बार फिर कोहली संभालेंगे कमान?

कोहली कप्तानी नहीं करते हैं तो टीम के पास रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, और भुवनेश्वर कुमार जैसे विकल्प मौजूद हैं. विशेष रूप से रजत पाटीदार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है. इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा. हालांकि, इस बार के ऑक्शन में RCB की स्ट्रैटजी चर्चा विषय रही. RCB ने इस मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया था. RCB ने ऑक्शन में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं खरीदा जिसे टीम की कप्तान बनाया जा सके.

क्या विराट कोहली फिर से कप्तानी करेंगे?

ऑक्शन के बाद, ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कोहली ही एक बार फिर RCB के कप्तान हो सकते हैं. कोहली को टीम ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो यह दर्शाता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में खेली 15 पारियों में 61.75 के औसत से 741 रन बनाए थे. कोहली ने इस आईपीएल में दूसरी बार ऑरेंज कैप भी जीती थी.

अगर कोहली कप्तानी नहीं करते, तो टीम के पास रजत पाटीदार, क्रुणाल पंड्या, और भुवनेश्वर कुमार जैसे विकल्प मौजूद हैं. विशेष रूप से रजत पाटीदार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. उनका RCB के साथ पुराना रिश्ता और कोहली का उन पर भरोसा, उन्हें कप्तान बनाने का एक मजबूत कारण हो सकता है.

ऑक्शन में RCB 

RCB ने नीलामी में कुल 119.25 करोड़ रुपये खर्च कर 22 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा तक पहुंचते हुए, टीम ने 8 विदेशी प्लेयर खरीदे. जोश हेजलवुड को टीम ने 12.50 करोड़ रुपये में सबसे महंगा खरीदा, जबकि फिल सॉल्ट (11.50 करोड़ रुपये) और जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये) अन्य बड़े नाम रहे.

यह भी पढ़ें: बुमराह फिर No.1, जायसवाल की बड़ी छलांग, पर्थ में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा

आईपीएल 2025 के लिए RCB की टीम

विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा

ज़रूर पढ़ें