IND vs AUS: एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, लारा को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक 11 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 957 रन बनाए हैं. अगर वह दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन और बना लेते हैं, तो वह इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.
Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है. कोहली ने अपने करियर में कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर से वो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एडिलेड ओवल पर होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली इतिहास रचने के करीब हैं.

43 रनों की में पूरे करेंगे 1000 रन

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अब तक 11 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 957 रन बनाए हैं. अगर वह दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन और बना लेते हैं, तो वह इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. यह उपलब्धि अभी तक किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी ने हासिल नहीं की है.

कोहली के बाद इस सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने एडिलेड ओवल पर 11 मैचों में 940 रन बनाए हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड कोहली के नाम जुड़ना एडिलेड ओवल में कोहली के दबेदबे को और भी बढ़ा देगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के आंकड़े

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा बेहतरीन रहा है. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में कुल 2147 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रनों का सिलसिला उनके शानदार क्रिकेट करियर का एक अहम हिस्सा है.

पहले टेस्ट में लौटे फॉर्म में

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब फॉर्म से जूझने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने दमदार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनकी यह पारी यह साबित करती है कि वह फॉर्म में लौट आए हैं और दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: RCB ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा कोई कप्तान, क्या एक बार फिर कोहली संभालेंगे कमान?

भारत के डे-नाइट टेस्ट का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन जिस मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी, वह भी एडिलेड ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में हुआ था. इसी मैच में भारतीय टीम 36 के शर्मनाक स्कोर पर ऑल-आउट हो  गई थी. भारतीय टीम इस मैच में अपनी उस हार का बदला लेना चाहेगी.

ज़रूर पढ़ें