Raipur: अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोज़र, फुल चौक और भाटागांव में हुई कार्रवाई

Raipur: अवैध निर्माण के खिलाफ रायपुर नगर निगम ने शहर भर में बुलडोजर कार्रवाई की है. आज रिंग रोड स्थित भाटागांव चौक के पास 10 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. दुकान संचालकों ने दुकान के सामने बड़े-बड़े सेट का निर्माण कर अवैध रूप से सड़क को जाम कर रहे थे.
raipur

रायपुर में चला नगर निगम का बुलडोजर

Raipur: अवैध निर्माण के खिलाफ रायपुर नगर निगम ने शहर भर में बुलडोजर कार्रवाई की है. आज रिंग रोड स्थित भाटागांव चौक के पास 10 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. दुकान संचालकों ने दुकान के सामने बड़े-बड़े सेट का निर्माण कर अवैध रूप से सड़क को जाम कर रहे थे. इसी तरह जयस्तम्भ चौक से लेकर आजाद चौक तक सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण पर निगम की टीम द्वारा बुलडोजर चलाकर रोड क्लियर करवाया गया. रायपुर नगर निगम द्वारा अब सड़कों के बाधित ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने मार्ग के किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे अभियान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है.

अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

वहीं रायपुर शहर में फूल चौक चौपाटी को भी आज हटाया गया. नगर निगम ने 15 दुकानों पर बुजडोजर चलाकर इन्हें तोड़ दिया. सुबह-सुबह निगम के जोन 2, 4 और जोन 7 के अफसर-कर्मचारी फूल चौक पहुंचे थे. स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व जानकारी के कार्रवाई की गई है. पूरी दुकान तोड़ दी गई. पहले हमें जानकारी दी जानी थी, तो हम दुकान या सामान को हटा लेते. एक गरीब आदमी के ऊपर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई यह अच्छी बात नहीं है… मैं शासन-प्रशासन से अनुरोध करूंगा कि हमारा इतना नुकसान हुआ है, हम बाहर से फूल मंगवाते हैं, अब हमारे सामने रोजी की परेशानी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में 15 साल बाद फिर शुरू होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा, जानिए कैसे होंगे बदलाव

आगे जारी रहेगी कार्रवाई

राजधानी के मार्गो को जनसुविधा हेतु कब्जा मुक्त बनाने अभियान निरंतर जारी है. आज जयस्तंभ चैक से आमापारा चैक तक सड़क किनारे लगभग 50 से अधिक ठेला, गुमटी हटाये गये. आरडीए काम्पलेक्स फूल चैक में लगभग 12 अवैध पक्की गुमटियां तोड़ी गई. जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सुगम यातायात कायम करने मार्गो को कब्जा मुक्त करने अभियान निरंतर जारी है. जिला प्रषासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रषासन रायपुर द्वारा राजधानी शहर निगम क्षेत्र के मार्गो में अभियान नागरिको को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने एवं मार्गो को कब्जा मुक्त करने निरंतर जारी रहेगा.

बता दें कि बुधवार को नगर निगम की टीम ने सड़कों के किनारे ठेले लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए उनका ठेला जब्त किया. साथ ही अन्य वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई. जिन-जिन जगहों पर अवैध तरीके से पार्किंग होने पर यातायात बाधित हो रहा है, उन स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है.

ज़रूर पढ़ें