Jama Masjid Survey: चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की गई सर्वे रिपोर्ट, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
Sambhal Violence: आज संभल हिंसा को छह दिन हो गए हैं. 29 नवंबर को जुमा को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. संभल के संवेदनशील इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है. वहीं, राज्य सरकार ने गुरुवार को संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा करेंगे. यह आयोग दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा.
नहीं सौंपी गई जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट
जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में आज नहीं सौंपी गई. एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा- सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. इसलिए, रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख दी है.
सिविल कोर्ट में सुनवाई के बाद सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 8 जनवरी की डेट दी गई है. मुस्लिम पक्ष की ओर से शकील एडवोकेट ने वकालत नामा दाखिल किया है. शाही जामा मस्जिद के वकील शकील अहमद वसीम ने कहा- कोर्ट से कहा कि इस केस से संबंधित कागजात हमे दिए जाए. कोर्ट ने कागज देने का आदेश दिया है. सर्वे रिपोर्ट आज सब्मिट नहीं की गई है. सर्वे टीम ने रिपोर्ट के लिए और वक्त मांगा है. मस्जिद में अब कोई और सर्वे नहीं होगा.
#WATCH | UP: Drone cameras and Security forces deployed in Sambhal ahead of Friday prayers pic.twitter.com/wUrSwGk6Vg
— ANI (@ANI) November 29, 2024
इधर, मस्जिद कमेटी ने सर्वे का आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका पर आज CJI की बेंच सुनवाई करेगी। वहीं, आज ही चंदौसी कोर्ट में भी जामा मस्जिद पक्ष की अपील पर सुनवाई होगी. साथ ही सर्वे की रिपोर्ट भी सबमिट की जाएगी.
वहीं, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने हिंसा में मारे गए युवकों को शहीद बताते हुए उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम के चेहरे पर आज मुंबई में महायुति की बैठक में लग सकती है मुहर, कल शाह के साथ हुई थी मैराथन
ड्रोन से संभल में निगरानी
शुक्रवार की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए. संभल में RAF के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जामा मस्जिद जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. जामा मस्जिद के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए. ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है.
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद शुक्रवार को पहला जुमा है. इस देखते हुए संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.