Chhattisgarh: BJP संगठन में उम्र की सीमा तय, 45 साल से ज्यादा वाले नहीं बन सकेंगे मंडल अध्यक्ष

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ BJP संगठन में चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान शनिवार को BJP में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र सीमा तय कर दी गई है.
bjp

फाइल इमेज

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में BJP की बैठक जारी है. इस बैठक से पहले छत्तीसगढ़ BJP संगठन में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा तय की गई. साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय की गई.

BJP संगठन में उम्र की सीमा तय

छत्तीसगढ़ BJP संगठन में मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए उम्र की सीमा तय हो गई है. संगठन में अब 45 साल से ज्यादा उम्र वाले BJP मंडल अध्यक्ष नहीं बनेंगे. वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले BJP जिलाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे.

BJYM जिला और प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय 

इस मीटिंग में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष के लिए भी उम्र की सीमा तय की गई.  BJYM जिलाध्यक्ष के लिए 35 साल की जगह 32 साल की उम्र तय की गई है.

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का रायपुर दौरा

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रही है. इस मीटिंग में आगामी संगठन चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी. संगठन चुनाव में उम्र सीमा तय होने पर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में फैसला लिया गया है. पार्टी युवाओं को अधिक से अधिक मौका दे रही है. मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के लिए आयु सीमा तय की गई है. कांग्रेस और बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है.  कांग्रेस में एक परिवार के लोगों को ही मौका मिलता है, जबकि BJP में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh सरकार का बड़ा फैसला, आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का मकान

BJP की कार्यशाला और बैठक आज

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे से BJP की कार्यशाला शुरू हो गई है. इस मीटिंग में आगामी होने वाले संगठन चुनाव पर चर्चा होगी.  इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से संभाग स्तरीय बैठक शुरू होगी. पहले दिन बस्तर,सरगुजा और बिलासपुर संभाग की  बैठक होगी. दूसरे दिन सुबह 11 बजे रायपुर और दुर्ग संभाग की बैठक होगी. संभाग स्तरीय बैठक में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर मंथन होगा. संभाग स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मार्गदर्शन देंगे.

ये भी पढ़े-  CG Weather: छत्तीसगढ़ में चक्रवर्ती तूफान फेंगल का असर, सता रही ठंडी हवाएं, आज इन जिलों में होगी बारिश

ज़रूर पढ़ें