Chhattisgarh में BJP ने पूरा किया सदस्यता अभियान का टारगेट, पहली बार प्रदेश में जुड़े 60 लाख से ज्यादा सदस्य
फाइल इमेज
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा कर लिया है.प्रदेश में भाजपा के 60 लाख से अधिक सदस्य बन गए हैं.अब भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है.मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए भाजपा ने आयु की सीमा भी तय कर दी है. यूं तो भाजपा ने इसे युवाओं को आगे बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा करार दिया, लेकिन इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी देखने मिली.
60 लाख सदस्यों का टारगेट पूरा
छत्तीसगढ़ भाजपा ने लंबी जद्दोजहद के बाद 60 लाख सदस्यता का लक्ष्य अर्जित कर लिया है. भाजपा ने 45 लाख से अधिक सदस्य ऑनलाइन माध्यम से बनाए हैं, जबकि लगभग 15 लाख सदस्य मेनुअल माध्यम से बने हैं.इस तरह पहली बार छत्तीसगढ़ में 60 लाख से अधिक सदस्य बने हैं.
संगठन में चुनाव की प्रक्रिया
अब सक्रिय सदस्यता और मंडल से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है,लेकिन इसके लिए सबसे दिलचस्प पहलू है ये है मंडल और जिला अध्यक्ष बनने के लिए आयु की सीमा तय कर दी गई है. अब 45 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष और 60 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे. इसकी वजह यूं तो युवाओं को आगे बढ़ाना और संगठन में ऊर्जावान लोगों को जिम्मेदारी देना है, लेकिन इसे लेकर सियासी उबाल भी देखने मिला. इसकी वजह कांग्रेस का उदयपुर और रायपुर अधिवेशन है.जहां अंडर 50 युवाओं को अहम पदों पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिले 3 नए IAS अधिकारी, CGPSC 2023 में 8 डिप्टी कलेक्टर का चयन
जुबानी जंग
यही वजह है कि इसे लेकर जुबानी जंग भी देखने मिली.भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस तो पहले से युवाओं को आगे बढ़ा रही है इसीलिए दीपक बैज और जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैसे पदों पर हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh सरकार का बड़ा फैसला, आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा पक्का मकान
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सदस्यता का बड़ा लक्ष्य अर्जित कर लिया है.अब चुनावी प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की अहम पदों पर लाने की भी तैयारी की जा रही है. इससे साफ है कि भाजपा में आने वाले समय में बड़ी संख्या में नए चेहरों को अवसर भी मिलेगा.प्रदेश की सियासत पर इसका गहरा असर भी देखने मिलेगा.