LPG Price Hike: दिसंबर में फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, देखें अब आपके शहर में कितनी है कीमत
LPG Price Hike: साल 2024 के आखिरी महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने एक बार फिर से जनता को झटका दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार करीब 18 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें लागू होने के बाद, दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1818.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1802 रुपये का था.
देश के दूसरे बड़े शहरों में हुई इतनी बढ़ोतरी
कोलकाता: 1927 रुपये (पहले 1911.50 रुपये)
मुंबई: 1771 रुपये (पहले 1754.50 रुपये)
चेन्नई: 1980.50 रुपये (पहले 1964.50 रुपये)
लगातार दूसरी बार बढ़े दाम
यह लगातार दूसरा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. 1 नवंबर को भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. उस समय दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़ाकर 1802 रुपये किया गया था. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में भी सिलेंडर के दाम 50-70 रुपये तक बढ़ाए गए थे.
घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बावजूद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. 1 दिसंबर को भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है.
यह भी पढ़ें: अधिक सिक्योर होगा PAN 2.0, जानें इसके फ़ायदे
आम जनता पर असर
कॉमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों पर पड़ेगा, जिससे इनके उत्पाद और सेवाएं महंगी हो सकती हैं. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहने से आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है.