Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में ग्रेहाउंड्स जवानों और नक्‍सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
Naxal Encounter

मारे गए नक्सली

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर इलाके में ग्रेहाउंड्स जवानों और नक्‍सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

छत्तीसगढ़ के बाद तेलंगाना में शरण ले रहे नक्सली

बता दें कि बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे है. चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है.

ये भी पढ़ें- CG News: NH-130 पर कार और ट्रक में टक्कर, रायपुर के 5 युवकों की मौत, मैनपाट जाते समय हुआ हादसा

2 दिन में 19 नक्सली हुए गिरफ्तार

मुठभेड़ के पहले बीजापुर में शुक्रवार और शनिवार को भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. शुक्रवार को 13 नक्सली और शनिवार को 6 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे. नक्सलियों के खिलाफ चले इस ऑपरेशन में CRPF की 196वीं बटालियन शामिल रही. CRPF की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन कोबरा की यूनिट ने भी इस ऑपरेशन में सहयोग दिया. ऑपरेशन में CRPF का साथ लोकल पुलिस ने भी दिया. सभी 19 नक्सलियों को गलगाम, नडपल्ली और फुटापल्ली के जंगलों से पकड़ा गया. इनसे हथियार और माओवाद प्रचाकर सामग्री भी बरामद हुई. शुक्रवार को गिरफ्तार हुए 13 नक्सलियों में से 3 नक्सली तर्रेम से पकड़े गए थे.  5-5 आवापल्ली और जांगला से दबोचे गए. कोसा पुनेम उर्फ हड़मा नामक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम था.

ज़रूर पढ़ें