MP News: अगले शैक्षणिक सत्र से होंगे छात्रसंघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- सैद्धांतिक सहमति बना ली गई है
MP News: मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों लंबे समय से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए हैं. अब इसे लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान सामने आया है. इंदर सिंह परमार ने कहा है कि नए शैक्षणिक सत्र से छात्रसंघ के चुनाव कराए जा सकते हैं.
सैद्धांतिक सहमति बना ली गई है- उच्च शिक्षा मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शनिवार यानी 30 नवंबर को इंदौर के दौरे पर थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस की. परमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव के लिए मसौदा तैयार कर लिया है. इस विषय पर चर्चा कर सैद्धांतिक सहमति बना ली गई है. कुछ अन्य विषय है जिसे लेकर चर्चा की जानी आवश्यक है. हमें भरोसा है कि, अगले शैक्षणिक सत्र तक हम चुनाव कराने की स्थिति में होंगे.
नई शिक्षा नीति पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री
मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति (NEP) के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा, ‘नए शैक्षणिक सत्र में नई शिक्षा नीति (NEP) का चौथे साल के लिए जो पाठ्यक्रम (सिलेबस) है, उस पर काम किया जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में कई और बदलाव किए जाएंगे. इन बदलावों से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को और बेहतर बनाएंगे.
छात्र नेताओं में जागी नई उम्मीद
उच्च शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद छात्र नेताओं में नई उम्मीद जागी है. छात्र जीवन में राजनीति के गुर सीखने को मिलने के साथ-साथ राजनीति के लिए नए द्वार खुलेंगे. जो छात्र राजनीति में जाना चाहते हैं और जिनमें लीडरशिप क्वालिटी है वो छात्रसंघ के चुनाव से राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं.
2017 में हुए थे आखिरी बार चुनाव
मध्य प्रदेश में आखिरी बार साल 2017 में छात्रसंघ के चुनाव हुए थे. उस समय छात्रसंघ के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं हुए. उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉ मोहन यादव ने 2023 में छात्र संघ चुनाव के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था.