‘…तो मिडिल ईस्ट में आएगी’, डोनाल्ड ट्रंप ने Hamas को क्यों दी धमकी? तय की ये डेडलाइन
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार, 2 दिसंबर को हमास को धमकी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने हमास (Hamas) को धमकी देते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह मिडल ईस्ट (Middle-East) में तबाही मचा देंगे. अगले साल 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी में बंधक बने इसराइली नागरिकों को छोड़ने के लिए हमास को वार्निंग दी है.
साल 2023 में हुए हमले में हमास में करीब 250 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया गया था. इसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. ऐसा अनुमान है कि गाजा पट्टी में लगभग 101 विदेशी बंधक जो इजराइली और अमेरिकी हैं वो जिंदा हैं. हाल ही में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा गए थे.
ट्रंप ने हमास को वार्निंग देते हुए अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘यदि बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया गया, जिस दिन मैं गर्व के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करूंगा, तो मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन लोगों को भी, जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है. जिम्मेदार लोगों को अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को तुरंत रिहा करें.’
कैसे हमास ने बनाया था विदेशी नागरिकों को बंधक
इज़राइल के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को 251 इज़राइली और विदेशी नागरिकों को हमास में पकड़ा गया.इसमें 2014 और 2015 में बंधक बनाए गए चार लोग भी शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि इनमें से दो की मौत हो गई है.
31 अगस्त 2024 को इजराइल को गाजा में हमास की सुरंगों में 6 बंधकों के शव मिले थे. इजराइली सेना IDF ने बताया था कि सैनिकों के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले ही हमास ने इन बंधकों को बर्बरता के साथ मार डाला था.
IDF ने यह भी बताया था कि उन्हें इलाके में 6 बंधकों के मौजूद होने की खबर मिली थी. इस वजह से सेना बहुत ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही थी. इस बीच उन्हें हमास की एक सुरंग का पता चला. यहां छानबीन के दौरान उन्हें बंधकों के शव मिले थे.
Thank you and bless you Mr. President-elect @realDonaldTrump.
We all pray for the moment we see our sisters and brothers back home! pic.twitter.com/Vm2WwtMNYZ
— יצחק הרצוג Isaac Herzog (@Isaac_Herzog) December 2, 2024
यह भी पढ़ें: वो शख्स जिसने अपनी जान की परवाह ना करते हुए रोकी दूसरी Bhopal Gas Tragedy, आखिर क्या था ‘ऑपरेशन फेथ’
ट्रंप के बयान का इजराइल के किया स्वागत
हमास को लेकर ट्रंप के इस बयान का इजरायल ने स्वागत किया है. हालांकि इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन देश के राष्ट्रपति, इसहाक हर्ज़ोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप के बयान का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद Donald Trump. हम सभी उस पल के लिए प्रार्थना करते हैं जब हम अपने बहनों और भाइयों को घर वापस देखेंगे.’
इधर, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता है. सोमवार को हमास ने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी समूह और इजरायल के बीच लगभग 14 महीने से चल रहे युद्ध के दौरान 33 बंधकों की हत्या कर दी गई है.