Chhattisgarh के ‘बगीचा’ में मिली अमेरिका की मछली, अनोखा रंग और आकार देख चौंक गए लोग
Chhattisgarh: जशपुर जिले के बगीचा में एक अनोखी मछली मिली है. ये मछली दोड़की नदी से निकली जिसका रंग और आकार अजीब था. ऐसा बताया जा रहा कि ये मछली अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली “सकरमाउथ कैट फिश” है. इसे देखकर सभी लोग हैरान है.
जशपुर में मिली अनोखी मछली
दरअसल बगीचा के झांपिदरहा के जलदेव भगत ने अपने साथियों के साथ मंगलवार जैसे ही दोड़की नदी में जाल डाला, वैसे ही यह मछली निकली, इसके अजीब आकार, रंग को देखा, तो जलदेव और उसके साथी हैरान रह गए, और घर में लाकर उसे रखा है. बताया जा रहा है यह अमरीका की अमेजन नदी में पाई जाने वाली मछली ‘सकरमाउथ कैटफिश’ है.
ये भी पढ़ें- CG News: 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, गाइडलाइन जारी
अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है “सकरमाउथ कैट फिश”
इस मछली के बारे में बताया जाता है कि यह के अमेरिका के अमेजन नदी में पाया जाता है. इसके अलावा इस मछली का और कहीं अस्तित्व नहीं है. अगर कहें तो भारत तो क्या एशिया में भी यह मछली कहीं नही पाई जाती है. इसको सिर्फ अमरीका और वह भी अमेजन नदी में पाया जाता है. बताया जाता है कि तीन साल पूर्व यह छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव के तालाब में मछुआरों को ‘सकरमाउथ कैटफिश’ मिला था.
ये भी पढ़ें- CM साय ने महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की जारी, 70 लाख महिलाओं के खातों में गए पैसे
मछलियों की विलुप्त प्रजाति में से एक
ये विलुप्त प्रजाति का बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की मछलियां देखने को नहीं मिलती हैं. ज्यादातर ये मछलियां बड़ी झील में पाई जाती हैं जो पानी की गंदगी को खा जाती हैं. इसे फिश टैंक में भी रखा जाता है. वैज्ञानिक इसे इकोसिस्टम के लिए खतरा बताते हैं.