CG IAS Award: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के 14 अफसरों को IAS अवॉर्ड, DPR अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल
CG IAS Award: छत्तीसगढ़ के 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को IAS अवॉर्ड मिला है. केंद्रीय लोक कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के DPR अजय अग्रवाल समेत कुल 14 अफसरों के नाम शामिल हैं. राज्य सेवा के अफसरों की पदोन्नति के लिए मंगलवार को दिल्ली में DPC की बैठक हुई थी. बैठक के बाद शाम को लिस्ट जारी की गई है.
14 अफसरों को IAS अवॉर्ड
राज्य सेवा के अफसरों की पदोन्नति के लिए मंगलवार को दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और वरिष्ठ ACS रेणु पिल्ले शामिल हुईं. मीटिंग के बाद शाम को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के 14 अफसरों के लिए IAS अवार्ड की घोषणा हो गई. इस लिस्ट में राज्य के DPR अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल है.
इन अफसरों को मिला IAS अवॉर्ड
- संतोष देवांगन
- हीना नेताम
- आश्वनी देवांगन
- रेणुका श्रीवास्तव
- आशुतोष पाण्डेय
- अजय अग्रवाल
- रीता श्रीवास्वत
- लोकेश चंद्राकर
- प्रकाश सर्वे
- गजेंद्र ठाकुर
- लीना कोसम
- तनुजा सलाम
- वीरेंद्र बहादुर पंच भाई
- सौमिल चौबे
DPR अजय अग्रवाल को भी मिला IAS अवॉर्ड
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के जिन 14 अफसरों की पदोन्नति हुई है, उनमें राज्य के DPR अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में राज्य प्रशासनिक सेवा के करीब आधा दर्जन अधिकारियों के नाम और भी शामिल हो सकते थे, लेकिन अलग-अलग विवादों और भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल होने की वजह से ऐसे राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के नाम IAS अवॉर्ड के लिए नहीं भेजे गए थे.