Maharashtra: सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान- जारी रहेगी लाडली बहन योजना, राशि भी बढ़ाई जाएगी
Maharashtra: मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.
महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं वो पूरी ताकत से पूरे करेंगे: CM फडणवीस@Dev_Fadnavis#Maharashtra #DevendraFadnavis #MaharashtraCMOathCeremony #VistaarNews pic.twitter.com/F1Y2aZu4o1
— Vistaar News (@VistaarNews) December 5, 2024
वहीं, सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई. इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि लाडली बहन योजना जारी रहेगी और इसकी राशि भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महायुति सरकार विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगी.
देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने में देरी के सवाल पर कहा कि गठबंधन की सरकार में वक्त लगता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बहुत ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. विभागों को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है.
यह भी पढ़ें: “अवधेश प्रसाद को पीछे क्यों भेजा?”, कांग्रेस पर भड़के अखिलेश-डिंपल, लोकसभा में सिटिंग पर संग्राम
चुनावों में जीत के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने में देरी को लेकर लगातार महा विकास अघाड़ी महायुति गठबंधन पर निशाना साध रही थी. इसको लेकर फडणवीस ने दो टूक जवाब दिया कि शपथ ग्रहण में कोई देरी नहीं हुई है.