Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्री कृपया ध्यान दें! अगले चार दिनों के लिए 9 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Trains Cancelled: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. अगले चार दिनों तक यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिया 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जिले के लिए सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द होने का सिलसिला जारी
छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द होने का सिलसिला जारी है. भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जिले से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके बारे में जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करना है, जिस कारण इन ट्रेनों को चार दिनों के लिए रद्द किया गया है.
6 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
1) दिनांक 06 और 09 दिसंबर, 2024 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी
2) दिनांक 06 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी
3) दिनांक 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी
4) दिनांक 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी
5) दिनांक 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी
6) दिनांक 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी
07) दिनांक 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी
08) दिनांक 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी
09) दिनांक 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी
होगा विकास कार्य
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल में 6 दिसंबर की रात 10 बजे से 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक अप लाइन और 3 घंटे 30 मिनट का मिडिल लाइन में ब्लॉक का काम किया जाएगा. इसके साथ ही 9 दिसंबर को 1 बजे से 4:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.