IND vs AUS: एडिलेड में इस नंबर पर खेलेंगे राहुल, गिल की होगी वापसी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11

राहुल की जगह को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, "जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की, उसने शानदार खेल दिखाया, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं
KL Rahul and Shubman Gill

केएल राहुल और शुभमन गिल

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट कल 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले टेस्ट को जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है. दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी से टीम के सीकरण बदले दिखाई देंगे. साथ ऑस्ट्रलियाई टीम पर भी चोट के हादल छाए हुए हैं.

राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग

पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. राहुल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेली. अब रोहित शर्मा की वापसी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी.

हालांकि, रोहित ने साफ कर दिया है कि राहुल और जायसवाल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आएंगे. राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने पर्थ टेस्ट में शानदार साझेदारी की थी. जायसवाल ने 161 रनों की बड़ी पारी खेली. इसके साथ वो स्टार खिलाड़ियों की उस लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने पहले ऑस्ट्रलियाई दौरे पर शतक लगाया है.

राहुल की जगह को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, “जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की, उसने शानदार खेल दिखाया, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं – जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय ओपनिंग का हकदार है.”

मिडिल ऑर्डर में रोहित आएंगे नजर

एडिलेड में पहले टेस्ट में चोट से बाहर हुए गिल भी वापसी करेंगे. गिल एक बार फिर तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे. कोहली, पंत और रोहित मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे. पर्थ में कोहली ने शानदार शतक लगा के फॉर्म में वापसी की थी. कोहली का बल्ला एडिलेड में हमेशा ही बोलता है.

गेंदबाजी में नहीं होगा बदलाव

एडिलेड टेस्ट में भारत की गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रोहित ने  साफ कर दिया है कि अश्विन-जडेजा की एडिलेड में खेलते नजर नहीं आएंगे. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के हाथों में होगी. सुंदर और रेड्डी भारत के ऑलराउंड ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल की शर्तों पर BCCI ने दिया पाकिस्तान को झटका, खतरे में पड़ी मेजबानी!

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर

ज़रूर पढ़ें