Bilaspur News: 2 करोड़ की लागत से बना सब स्टेशन, उद्घाटन करने पहुंचे विधायक के छूते ही उड़ गया केबल

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में बिजली अधिकारियों ने एक करोड़ 96 लाख से एक सब स्टेशन बनाया. इसका उद्घाटन करने जब विधायक पहुंचे तो पैनल को चालू करते ही सब स्टेशन का केबल उड़ गया. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
Bilaspur_News

सब स्टेशन का उद्घाटन

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के साइंस कॉलेज में एक करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बिजली का सब स्टेशन तैयार किया गया था. इसके उद्घाटन के लिए बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर रामशरण यादव को बुलाया गया था. समारोह में जैसे ही पैनल को चालू करने के लिए स्विच ऑन किया गया तो केबल ब्रस्ट हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

टला बड़ा हादसा

साइंस कॉलेज के बिजली सब स्टेशन उद्घाटन के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी और उनकी गैर गंभीरता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इसके अलावा उन्हें फजीहत भी झेलनी पड़ी. फजीहत इसलिए क्योंकि साइंस कॉलेज मैदान में एक करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से सब स्टेशन बनाया गया था. उद्घाटन समारोह के दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव को बुलवाया गया था. विधायक अमर अग्रवाल ने जैसे ही उद्घाटन से पहले सब स्टेशन के पैनल को चालू किया वैसे ही इसके स्विच से एक बड़ी आवाज आई और केबल ब्रस्ट हो गया.

नाराज हुए विधायक

विधायक अमर अग्रवाल इस बात से बहुत नाराज हुए और बिना भाषण दिए चुपचाप चले गए. इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी बिजली के अधिकारियों को खूब डांट लगाई और दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें- Police-Naxal Encounter: नारायणपुर मुठभेड़ में शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी, नक्सलियों ने लूटे थे हथियार

सकरी गली में एक करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बनाया सब स्टेशन

साइंस कॉलेज में एक करोड़ 96 लाख रुपए लगाकर जी सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है. सब स्टेशन के किनारे पाम एनक्लेव नाम की कॉलोनी के बिल्डर का कब्जा है, जिस रास्ते को क्लियर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को शासन ने पत्र भी लिखा था. बिना रास्ता क्लियर हुए सकरी सी गली में सब स्टेशन बना दिया गया.

ये भी पढ़ें- Surajpur News: करोड़ों की ठगी के आरोपी अशफाक उल्ला को पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, Photo वायरल

इसके अलावा मुक्तिधाम में भी एक करोड़ रुपए लगाकर उस जगह पर सभी स्टेशन बनाया गया है, जहां पहले सब्जी बाजार था. भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर अग्रवाल ने ही उस सब्जी बाजार का उद्घाटन किया था लेकिन 6 साल बाद वहां सब्जी बाजार बस नहीं पाया. अब लगभग एक करोड़ रुपए के चबूतरे को तोड़कर दूसरा एक करोड़ रुपए का बिजली का सब स्टेशन बनवाया गया है. इस क्षेत्र में रहने वाले 30000 से ज्यादा लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ज़रूर पढ़ें