Pushpa 2: इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2, जानें कितने में हुई डील फिक्स
Pushpa 2: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Pushpa 2- The Rule’ आज रिलीज कर दी गई है. साउथ सुपर स्टार की यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी. 36 महीनों से बन रही इस फिल्म ने अपने पहले पहले पार्ट से ही फैंस में तगड़ा हाईप क्रिएट किया था. एक्शन सीन से सजी इस फिल्म की टिकट ब्लैक में मिलने लगी है. टिकट की प्राइज काफी ज्यादा है. ऐसे में कई लोग इस फिल्म के OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
एक्शन से भरी साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ Netflix पर रिलीज की जाएगी. 5 दिसंबर को ‘Pushpa 2 ‘ को दुनिया भर ग्रैंड रिलीज किया गया है. सुकुमार की निर्देशित इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
270 करोड़ में बिकी राइट्स
फुल पैसा वसूल अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का OTT राइट्स नेटफ्लिक्स इंडिया को बेची गई है. फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को Netflix India ने सिक्योर कर लिया है. इसके लिए प्लेटफॉर् ने 270 करोड़ रुपये का मोटी रकम ली है.
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule के प्रीमियर शो में भगदड़, एक महिला की मौत, कई घायल, अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे फैंस
फिल्म के स्टार
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘Pushpa 2- The Rule’ फिल्म की को-राइटिंग श्रीकांत विस्सा ने की है. वहीं माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के नवीन येरनेनी और यालामंचिली रविशंकर द्वारा निर्मित, फिल्म की एडिटिंग कार्तिका श्रीनिवास और रूबेन द्वारा की गई है. Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन ने पुष्पाराज का किरदार निभाया है, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहाद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के किरदार में कमैबक किया है.