Bijapur News: नक्सलियों ने एक ही रात में दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट, लिखा- ‘BJP छोड़ो, नहीं तो मौत…’

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक ही रात में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी. साथ ही शव पर एक धमकीभरा पत्र चस्पा कर लिखा कि BJP छोड़ो नहीं तो मौत की सजा तय.
bijapur news

बीजापुर में दो पूर्व सरपंचों की हत्या

Bijapur News:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो गांव के पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने एक ही रात में दो अलग-अलग गांवों के पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा. साथ ही शव पर एक पर्चा भी चस्पा किया. नक्सलियों का दावा है कि पूर्व सरपंच BJP के कार्यकर्ता थे. उन्होंने सरपंच के शव पर पर्चा में लिखा कि BJP छोड़ो नहीं तो मौत की सजा तय.  इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ग्राम बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच की हत्या

नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा  की हत्या की है. वह BJP से जुड़े हुए थे.  इस कारण नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.  नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक प्रेस नोट जारी कर लिखा कि पहले भी BJP छोड़ने की चेतावनी दी गई थी.  सूकलू फरसा की मौत की जिम्मेदारी भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है.  साथ ही शव पर पर्चा चस्पा किया, जिसमें लिखा है कि भाजपा छोड़ो, नहीं तो मौत की सजा तय.

खेत से लौटते वक्त जंगल में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या

दूसरी घटना कडेर की है. कडेर के भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी. सुखराम सलवा जुडूम के बाद बीजापुर मुख्यालय से लौट रहे थे. वह किसानी के काम से कैका गांव गए हुए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल पर गंगालूर एरिया कमेटी का पर्चा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: 2 करोड़ की लागत से बना सब स्टेशन, उद्घाटन करने पहुंचे विधायक के छूते ही उड़ गया केबल

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ और नैमेड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है. हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अब तक बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिलों में नक्सलियों ने कम से कम 55 लोगों की हत्या की है.

ये भी पढ़ें- Narayanpur में Vistaar News की खबर का बड़ा असर, शौचालय में रहने को मजबूर छात्रों को मिला नया हॉस्टल

ज़रूर पढ़ें