Balrampur News: धान खरीदी केंद्र में किसानों से वसूली, एक गाड़ी के लिए 500 रुपए
Balrampur News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों MSP पर धान खरीदी जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किसान लाइन लगाकर केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बलरामपुर जिले में किसानों से केंद्र पर जाने के लिए पैसों की वसूली की जा रही है. यहां बैरियर लगाकर एक गाड़ी को एंट्री देने के लिए 500 रुपए लिए जा रहे हैं.
धान खरीदी केंद्र में किसानों से वसूली
बलरामपुर जिले में धान उपार्जन केंद्र पर किसानों से वसूली की जा रही है. रामानुजगंज के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में धान से लदी हुई गाड़ियों को जल्दी अंदर एंट्री देने के नाम पर यह रकम वसूली जा रही है. किसानों से धान की एक गाड़ी को जल्दी एंट्री देने के बदले 500 रुपए मांगे जा रहे हैं. इस दौरान एक किसान ने वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बैरियर लगाकर की जा रही वसूली
बताया जा रहा है कि केंद्र प्रभारी वासू के द्वारा बैरियर लगाकर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो चुकी है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. इस बार 2739 केंद्रों पर 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने धान केंद्रों में शिकायत और निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया है. ऐसे में किसान किसी भी तरह की परेशानी होने पर या शिकयत करने के लिए 0771-2425463 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. बता दें सरकार ने दावा किया है कि धान बेचने के 72 घंटे के अंदर किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.