Farmers Protest: आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान, पंढेर का ऐलान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

'दिल्ली चलो' मार्च निकाल रहे किसानों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने वाले 101 किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने आगे हैं.
Farmers Delhi March

प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया

Farmers Protest: ‘दिल्ली चलो’ मार्च निकाल रहे किसानों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने वाले 101 किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने आगे हैं. हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोक लिया है. इस किसान नेता पंढेर ने कहा है कि किसान आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे.

दूसरी तरफ, सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि कल (गुरुवार) को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए अपने हाथों में संविधान की किताब रखे दिखें.

ज़रूर पढ़ें