IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

IND vs AUS: बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एड‍िलेड में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने 4 विकेट गवाकर 81 रन बना लिए हैं.
BCCI

नितीश रेड्डी

IND vs AUS: बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एड‍िलेड में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई है. नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में रेड्डी ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.

शुरुआती झटके के बाद भारत ने शानदार वापसी की गिल-राहुल ने शानदार पार्टनरशिप बनाई. पहले सेशन के आखिरी 30 मिनट भारत के लिए घाटक साबित हई. भारत के 13 रन के भीतर 3 विकेट गिर गए.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी शुरुआत खराब रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली ही बॉल पर आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद गिल और राहुल ने 69 रन की पार्टनरशिप बनाई. गिल 31 और राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा 3 और पंत 21 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाए. जसप्रीत बुनराह और हर्षित राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार लाइन लैंथ पर गेंदबाजी की है. पैट कमिंस ने 2, मिशेल स्टार्क ने 6 और स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट झटका. मिशेल स्टार्क का ये पिंक बॉल टेस्ट में 4 पंजा है. स्टार्क अब तक पिंक बॉल टेस्ट में 74 विकेट निकाल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: SMAT 2025: बड़ौदा का धमाकेदार प्रदर्शन, बना डाले 349 रन, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ज़रूर पढ़ें