खिलाड़ी कुमार से लेकर भाईजान तक… 2025 में धमाल मचाएंगी इन एक्टर्स की फिल्में

Upcoming Movies: देशभक्ति और साहस की भावना को लेकर बनी ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के बहादुरी के कारनामों को दर्शाया जाएगा.
Bollywood

2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में

Upcoming Movies: 2025 में अक्षय कुमार, सलमान खान और अन्य बड़े स्टार्स की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. बीते साल बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘खेल खेल में’ और ‘सरफिरा’ जैसे फिल्मों से कमजोर प्रदर्शन करने वाले अक्षय कुमार नए साल में जोरदार वापसी के मूड में हैं. साल की पहली छमाही में खिलाड़ी कुमार की चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी.

वहीं ईद पर सलमान खान भी जोरदार वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं. बीते कुछ समय से सलमान को भी एक शानदार सुपरहिट फिल्म का इंतजार है. उनके फैंस का मानना है कि अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ से उनका यह इंतजार पूरा हो जाएगा.

2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में

जैसे-जैसे नया साल 2025 नजदीक आ रहा है, बॉलीवुड फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अगले साल बड़े पर्दे पर कुछ जबरदस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से कई ने पहले से ही दर्शकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है. चलिए जानते हैं 2025 में रिलीज होने वाली ये 11 बड़ी फिल्मों के बारे में…

Bhoot Bangla

कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार दर्शकों को डराने और हंसाने दोनों का काम करेंगे. हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनाई गई यह फिल्म 2025 में दर्शकों को एक नई तरह का अनुभव देगी. अक्षय के फैंस को उनका यह नया अंदाज भी जरूर पसंद आएगा.

वॉर 2

वॉर की शानदार सफलता के बाद ‘वॉर 2’ का इंतजार सबको है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. एक्शन, थ्रिल और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर यह फिल्म धमाल मचाने वाली है.

Lahore 1947

विभाजन के समय की कहानी को लेकर बनाई गई इस फिल्म में दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा. यह फिल्म उन कठिनाइयों और संघर्षों को दर्शाएगी, जिनसे विभाजन के दौरान लोगों को गुजरना पड़ा. ऐतिहासिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘लाहौर 1947’ एक भावनात्मक यात्रा होगी.

यह भी पढ़ें: नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी बनी IMDB की मोस्ट पॉपुलर स्टार, आलिया और दीपिका को किया पीछे

Raid 2

‘रेड’ के पहले भाग की सफलता के बाद ‘रेड 2’ में अजय देवगन फिर से अपने इंटेंस किरदार में नजर आएंगे. इस बार फिल्म में और भी पेचीदा और दिलचस्प केस होंगे. अजय देवगन के एक्टिंग का जादू इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को सीट पर बिठाए रखने का काम करेगी.

Housefull 5

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 2025 में कॉमेडी का नया मेला लाने के लिए तैयार है. हास्य और मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी. इस बार कहानी और भी मजेदार और ट्विस्ट से भरी होने का दावा किया जा रहा है.

Ramayana- 1

‘रामायण पार्ट वन’ में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और रावण के रूप में साउथ सुपरस्टार यश नजर आएंगे. इस फिल्म के भव्य सेट्स और पौराणिक कथाओं के साथ यह फिल्म भारतीय संस्कृति को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करने का प्रयास करेगी.

Sikandar

सलमान खान अपने दमदार अंदाज में एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं. ‘सिकंदर’ सलमान खान की एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उन्हें एक अलग अवतार में देखा जाएगा. यह फिल्म 2025 में दर्शकों को अपने रोमांचक एक्शन और मसालेदार कहानी से मनोरंजन करेगी.

अल्फा

इस महीने की शुरुआत में अनाउंस हुआ कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म अल्फा 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आलिया भट्ट और शरवरी के लीड रोल वाली ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की पहली वुमने ओरिएंटेड फिल्म है. शिव रवैल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अल्फा में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी होंगे जबकि ऋतिक रोशन कैमियो में नजर आएंगे

जॉली एलएलबी 3

कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रैंचाइजी अपनी तीसरी किश्त के साथ वापसी कर रही है. सुभाष कपूर इसे डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला पिछली किश्तों से अपने किरदार दोहराते हुए नजर आएंगे जबकि सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और आशीष चौधरी भी कलाकारों में शामिल होंगे. IMDb के मुताबिक यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की फिल्म सुपर हिट, फिर भी बढ़ी मुश्किलें, स्टार के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस

गोलमाल 5

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली गोलमाल 5 के दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफीशियल कनफर्मेशन नहीं आई है. इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे.

Sky Force

देशभक्ति और साहस की भावना को लेकर बनी ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के बहादुरी के कारनामों को दर्शाया जाएगा. फिल्म में एक्शन और इमोशनल दृश्यों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी.

ज़रूर पढ़ें