Upcoming OTT Series: नए साल में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज
Upcoming OTT Series: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज़ साल 2025 में नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी. यह आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू के तौर पर होगी. इसे गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं. यह सीरीज़ फ़िल्म इंडस्ट्री को बैकग्राउंड में रखकर बनाई गई है. इसमें एक आउटसाइडर का किरदार होगा, जो बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा. इस सीरीज में इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर कैमियो करते दिख सकते हैं. इसके अलावा नए साल में कई वेब सीरीज आने वाली हैं.
इस सीरीज़ के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन गॉसिप्स गलियारों में इसे ‘स्टारडम’ कहा जा रहा है. शाहरुख खान ने इस सीरीज़ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, “ये एक खास दिन है क्योंकि हम एक नई कहानी दर्शकों के सामने ला रहे हैं”. उन्होंने आर्यन का हौसला बढ़ाते हुए लिखा था, “आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन”.यह सीरीज़ आर्यन खान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली फ़िल्म है।
वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ का चौथा सीज़न साल 2025 में रिलीज़ हो सकता है. अक्टूबर के आखिरी महीने में ग्राम पंचायत महोडिया, चांदबड़, निपानिया में शूटिंग पूरी हो चुकी है.
पहला सीज़न अप्रैल, 2020 में, दूसरा सीज़न मई, 2022 में, तीसरा सीज़न 28 मई, 2024 को चौथा सीज़न शूटिंग शुरू हो चुकी है और साल 2025 में रिलीज़ हो सकती है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला लड़का बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर उत्तर प्रदेश के फ़ुलेरा गांव जाता है. इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के महोदिया गांव में स्थित एक वास्तविक पंचायत कार्यालय में हुई है. इस साल आने वाली वेब सीरीज में ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न और ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन शामिल हैं.
फैमिली मैन सीजन 3
फैमिली मैन अमेज़न प्राइम विडियो पर एक लोकप्रिय सीरीज है. इसका तीसरा सीजन 2025 में आ रहा है. इसमें मनोज बाजपेयी और शरब कोच्चर दिखाई देंगे.
दिल्ली क्राइम सीजन 3
दिल्ली क्राइम नेटफ्लिक्स पर एक आपराधिक थ्रिलर है. इसका तीसरा सीजन 2025 में आ रहा है. इसमें रिचा चड्ढा और शेफाली शाह होंगी.