Surguja News: स्कूल परिसर के पास पेड़ पर मिला शिक्षक की पत्नी और बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या? उलझी पुलिस
Surguja News: सरगुजा जिले के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक शिक्षक की पत्नी ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली है. दोनों मां-बेटी का शव स्कूल परिसर के पास एक पेड़ पर लटका मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पेड़ पर लटका मिला शव
शिक्षक की पत्नी और 7 साल की बेटी का शव उस स्कूल के परिसर में स्थित पेड़ पर लटका मिला है, जिस स्कूल में शिक्षक तैनात है. बताया जा रहा है कि शिक्षक दंपति के बीच आपस में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना को इस विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला ने खुद फांसी लगाई है या फिर मां-बेटी की हत्या के बाद दोनों की लाश को लटका दिया गया है. पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.
क्षेत्र में फैली सनसनी
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार की सुबह शासकीय माध्यमिक शाला कुन्नी के पीछे परसा पेड़ में महिला और बच्ची की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक संजय गुप्ता और मीना गुप्ता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और माना जा रहा है कि इसी विवाद की वजह से यह घटना हुई है.
आज सुबह मीना गुप्ता और उनकी 7 साल की बेटी आस्था गुप्ता की लाश एक ही फांसी में लटकी हुई मिली. बताया जा रहा है कि संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पदस्थ हैं. हाई स्कूल कुन्नी के सामने परसा पेड़ में लाश मिली है. घटना की सूचना संजय गुप्ता के द्वारा कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद प्रारंभिक तौर पर सवाल उठ रहा है कि आखिर महिला ने अपनी 7 साल की बेटी के साथ अगर आत्महत्या की है तो इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है और सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर आत्महत्या के लिए स्कूल परिसर को ही क्यों चुना. कुन्नी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.