Indian Railway: यूपी के इन रूटों पर चलेंगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इन राज्यों के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

Indian Railway: लखनऊ के रास्ते चलने वाली यह ट्रेनें चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली के लिए लखनऊ से होते हुए जाएंगी. इस 3 ट्रेनों की सौगात मिलने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा.
Summer Special Train

File Image

Indian Railway: उत्तर प्रदेश से दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ जाने र आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिली है. यह सौगात रेल की जनरल और स्लीपर बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है. भारतीय रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश को तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. भारतीय रेलवे की ओर से अब लखनऊ के रास्ते तीन और अमृत भारत ट्रेन चलने वाली है.

लखनऊ के रास्ते चलने वाली यह ट्रेनें चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली के लिए लखनऊ से होते हुए जाएंगी. इस 3 ट्रेनों की सौगात मिलने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा. क्योंकि इस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आम भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश की गई है.

इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच होता है. जबकि इसमें AC कोच नहीं रहता है. शुरू होने वाली ये ट्रेनें तीन रूटों पर संचालित करने की तैयारी की गई है, इनमें से लखनऊ के रास्ते आनंद विहार से दरभंगा के लिए भी एक अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है.

मिलेंगी ये सुविधा

इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस में ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देने की तैयारी की गई हैं. इस ट्रेन में CCTV कैमरे लगे होंगे. जिससे यात्रियों की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाएगी. जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके साथ ही टॉक बैंक सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे यात्री आपात स्थिति में सीधे लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से संपर्क कर बात कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: न आंधी रोक पाएगी न बारिश…देश में होने जा रही है सैटेलाइट इंटरनेट की एंट्री, जानिए कैसे बदलने वाली है टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 22 बोगियां होंगी, जिसमें 1834 यात्री सफर कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड 26 अमृत भारत एक्सप्रेस की ट्रेनों को उतारने जा रहा है. इनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ के रास्ते चलेंगी.

इन ट्रेनों की टिकटें AC कोच वाली महंगी ट्रेनों की टिकटों से सस्ती होती है. इसमें स्लीपर और जनरल बोगियों में सफर करना आसान होगो. इसके साथ ही, चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में टिकटों की मारामारी भी कम हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें