अमित शाह के दौरे से पहले बौखलाए नक्सली! Chhattisgarh में एक साथ तीन जगहों पर मुठभेड़, पढ़ें डिटेल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग इलाकों में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये तीनों मुठभेड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से कुछ दिनों पहले हुईं. नारायणपुर जिले में 4 दिसंबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ 6 दिसंबर को खत्म हुई है. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद भी हो गए. इसके अगले दिन 5 तारीख को कांकरे में मुठभेड़ हुई. इसी दिन शाम को बीजापुर में भी फोर्स के नए कैंप से बौखलाए नक्सलियों ने कैंप पर फायरिंग कर दी.
छत्तीसगढ़ के तीन इलाकों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में तीन अलग-अलग इलाकों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. 4 दिसंबर को नारायणपुर के अलग-अलग कैंपों से संयुक्त सुरक्षाबल की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों से कई बार जवानों की मुठभेड़ हुई. रुक-रुक कर जवानों और नक्सलियों के बीच 72 घंटे से ज्यादा समय तक मुठभेड़ जारी रही. इस दौरान DRG के एक जवान भी शहीद हो गए. नक्सलियों ने शहीद जवान के हथियार भी लूट लिए थे. 6 दिसंबर की दोपहर जवान सुरक्षित लौटे.
कांकेर में मुठभेड़
5 दिसंबर की दोपहर कांकेर में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगलों में DRG और BSF की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी. इस दौरान कुरकुंज के जंगल में कई बार जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ. कांकेर SP इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सली समाग्री बरामद हुआ है. जवानों ने नक्सलियों के दो ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है.इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
बीजापुर में फोर्स का कैंप देख बौखलाए नक्सली
बीजापुर के झिड़पल्ली में फोर्स ने एक नए कैंप की स्थापना की है. ये कैंप नक्सलियों के गढ़ में खुला है, जिससे बौखलाए नक्सलियों ने 5 दिसंबर की रात कैंप पर फायरिंग कर दी. नक्सलियों द्वारा की गई इस फायरिंग का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सभी जवान सुरक्षित हैं.
बीजापुर में BJP से जुड़े दो पूर्व सरपंचों की हत्या
बीजापुर में एक ही रात में नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों BJP से जुड़े हुए थे. इनकी मौत की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियों ने BJP छोड़ने की चेतावनी भी दी थी.
3 दिन पहले 7 नकस्ली हुए थे ढेर
3 दिन पहले ही छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवान और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान मौके से जवानों ने एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए थे.
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही जगदलपुर में पारंपरिक संस्थाओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा बस्तर ओलंपिक समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह कमांडरों के साथ डिनर करेंगे और शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात भी करेंगे.
2026 तक नक्सलियों का खात्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM विष्णु देव साय ने दावा किया है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा बल द्वारा लगातार प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं.
इस साल बस्तर में 207 नक्सली ढेर
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल 2024 में जनवरी से लेकर अब तक देशभर में कुल 254 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 207 नक्सली सिर्फ बस्तर क्षेत्र में ढेर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक सबसे बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हुए हैं.