Pushpa-2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 बनी ‘Wild Fire’, बॉलीवुड के इन दिग्गजों के रिकार्ड्स को किया ब्रेक

Pushpa-2: साउथ सुपर स्टार Allu Arjun की रिसेंटली रिलीज हुई फिल्म Pushpa 2 ने BoxOffice पर जमकर बवाल मचा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने लगी थी. टिकट की एडवांस बुकिंग 200 करोड़ के पार जा चुकी थी. अब फिल्म रिलीज होने के बाद भी रिकॉर्ड बना रही है. Pushpa-2 The Rule […]
Pushpa 2 The Rule

'Pushpa 2 The Rule' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.

Pushpa-2: साउथ सुपर स्टार Allu Arjun की रिसेंटली रिलीज हुई फिल्म Pushpa 2 ने BoxOffice पर जमकर बवाल मचा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने लगी थी. टिकट की एडवांस बुकिंग 200 करोड़ के पार जा चुकी थी. अब फिल्म रिलीज होने के बाद भी रिकॉर्ड बना रही है. Pushpa-2 The Rule ने 2 दिनों में वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ की कमाई की है. भारत की बात करें तो फिल्म ने भारत में 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

बॉक्सऑफिस पर चल रहा रूल

5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल’ लंबे इंतजार के बाद बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले ही हिट हो चुकी थी. लेकिन रिलीज के बाद यह अब बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों और सुपर स्टार्स के रिकॉर्ड को ब्रेक कर रही है. फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिस कारण यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का डायलॉग ‘फायर’ नहीं, ‘वाइल्डफायर’ है उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए बिल्कुल फिट है.

सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग

‘पुष्पा 2’ की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से ही 140 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन आ चुका था. पहले दिन का ओपनिंग कलेक्शन 250 करोड़ से काफी ज्यादा रहा. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 294 करोड़ तक पहुंच गया है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

ऑस्कर विनिंग फिल्म का रिकॉर्ड किया ब्रेक

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के नाम था, जिसका ओपनिंग वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 233 करोड़ था. अब ‘पुष्पा 2’ और ‘RRR’ में ऑलमोस्ट 60 करोड़ का अंतर है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म अपना बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच चुकी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर ‘पुष्पा 2 ने कई दिग्गजों की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शिकस्त दे दी है.

इस लिस्ट में ‘भूल भुलैया 3’ (388.9 करोड़), ‘सिंघम अगेन’ (372.30 करोड़), ‘सिम्बा’ (390 करोड़) और ‘कबीर सिंह’ (377 करोड़) शामिल है.इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी अभी तक RRR ही थी. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन अब ‘पुष्पा 2’ ने इस रिकॉर्ड को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. अब इंडिया में भी सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.

शाहरुख खान को पीछे छोड़ा

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’, पिछले साल हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी थी. इस पैन इंडिया रिलीज के हिंदी वर्जन ने 65.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पर अब ये रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम है.

ज़रूर पढ़ें