PM Modi को बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज की जांच में जुटी मुंबई पुलिस

आज 7 दिसंबर 2024 को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी.
PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi Death Threat: आज 7 दिसंबर 2024 को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी. यह मैसेज राजस्थान के अजमेर के नंबर से भेजा गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू करते हुए संदिग्ध की तलाश में टीम भेजी.

व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंट्स का जिक्र किया गया और बम धमाके के जरिए पीएम मोदी को निशाना बनाने की योजना बताई गई. मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है या शराब के प्रभाव में यह संदेश भेजा गया हो.

मैसेज भेजने वाले पर एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, इस तरह के झूठे धमकी भरे संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर पहले भी मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर हर एंगल से जांच कर रही है.

सलमान खान को भी मिली धमकी

आज 7 दिसंबर को सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली. सलमान के लिए भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सलमान खान अपनी जान बचाने के लिए राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में माफी मांगें या ₹5 करोड़ दें. ऐसा न करने पर उन्हें खत्म करने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का वॉकआउट, आदित्य ठाकरे बोले- ये नतीजे जनता के नहीं

बिश्नोई गैंग की आशंका

सलमान खान पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं. बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. अप्रैल में उसके गैंग ने सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी की थी. हालिया धमकी के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला गंभीर नहीं लग रहा, लेकिन पुलिस किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले सकती.

ज़रूर पढ़ें