IND vs AUS: एडिलेड में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की

IND vs AUS: एडिलेड में खेला जा रहा बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है. भारत ने दूसरी पारी में 175 रन बनाकर, मेजबानों को 19 रन का लक्ष्य दिया था.
Australia

उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी

IND vs AUS: एडिलेड में खेला जा रहा बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया है. भारत ने दूसरी पारी में 175 रन बनाकर, मेजबानों को 19 रन का लक्ष्य दिया था. उस्मान ख्वाजा(10) और नाथन मैकस्वीनी (9) रन बनाकर, मैच खत्म कर दिया. ट्रेविस हेड को 140 रनों की धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.

एडिलेड टेस्ट कई मायनों में एतिहासिक बन गया है. ये टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच था. इस मैच में 1031 बॉल फेंकी गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने डे-नाइट टेस्ट के रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है. उन्होंने अब तक खेले 13 डे-नाइट टेस्ट में से 12 जीते हैं. वहीं 8 डे-नाइट टेस्ट तो एडिलेड के ही मैदान पर जीते हैं.

भारत ने दूसरी पारी में 175 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा 42 रन युवा नीतीश रेड्डी ने जोड़े. दूसरे टेस्ट में रेड्डी ने सभी के प्रभावित किया है. पहली पारी में भी रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली थी और भारत के स्कोर को 180 तक ले गए थे. नीतीश रेड्डी इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक खोज साबित हुए हैं. पर्थ हो या एडिलेड अब तक रेड्डी हर जगह टीम के लिए एक छोर संभाल के खड़े नजर आए हैं. रेड्डी अब तक चार पीरियां में से 3 में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ज़रूर पढ़ें